बेचारा दिल क्या करे ...
---------------------------------------------------------Film - Khushboo (1979)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Asha Bhosle
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
बेचारा दिल क्या करे
अरे बेचारा दिल क्या करे
[सावन जले, भादों जले]-२
दो पल की राह नही,
ओ दो पल की राह नहीं
[एक पल रुके, एक पल चले]-२
गाँव गाँव में, घूमे रे जोगी, रोगी चंगे करे
मेरे ही मन का ताप ना जाने, हाथ ना धरे
आ ...
बेचारा दिल क्या करे
अरे बेचारा दिल क्या करे
[सावन जले, भादों जले]-२
तेरे वास्ते लाखों रास्ते, तू जहाँ भी चले
मेरे लिए हैं तेरी ही राहे, तू जो साथ ले
आ ...
बेचारा दिल क्या करे
अरे बेचारा दिल क्या करे
[सावन जले, भादों जले]-२
दो पल की राह नही,
ओ दो पल की राह नहीं
[एक पल रुके, एक पल चले]-२
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Khushboo (1979) | 0 Comments
आनेवाला पल जानेवाला है ...
---------------------------------------------------------Film - Golmaal (1979)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
[आनेवाला पल जानेवाला है]-२
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
[एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली]-२
खिलते हुए कहा, खुशबाश में चली
देखा तो यहीं है, ढूंढा तो नहीं है
पल जो ये जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
[एक बार वक्त से, लम्हा गिरा कहीं]-२
वहाँ दास्ताँ मिली, लम्हा कही नहीं
थोडा सा हँसा के, थोडा सा रुला के
पल ये भी जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है
हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है
आनेवाला पल जानेवाला है-२
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Golmaal (1979) | 1 Comments
हज़ार राहें ...
---------------------------------------------------------Film - Thodi Si Bewafaii (1980)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : Khayyam
---------------------------------------------------------
हज़ार राहें मुड़ के देखी, कहीं से कोई सदा ना आयी
बड़ी वफ़ा से निभायी तुमने, हमारी थोड़ी सी बेवफाई
जहाँ से तुम मोड़ मुड़ गए थे, ये मोड़ अब भी वही पड़े है
हम अपने पैरों में जाने कितने, भंवर लपेटे हुए खड़े है
कही किसी रोज़ यूं भी होता, हमारी हालत तुम्हारी होती
जो रात हम ने गुजारी मर के, वो रात तुम ने गुजारी होती
तुम्हे ये जिद थी के हम बुलाते, हमे ये उम्मीद वो पुकारे
है नाम होंठों पे अब भी लेकिन आवाज में पड़ गयी दरारे
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Thodi Si Bewafaii (1980) | 0 Comments
आँखों में हमने आप के ...
---------------------------------------------------------Film - Thodi Si Bewafaii (1980)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : Khayyam
---------------------------------------------------------
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
पलकें उठा के आपने जादू जगाये हैं
सपना भी आप ही है, हकीकत भी आप हैं
बस आप आप आप ही, दिल में समाये हैं
आँखों का रंग ढूँढा है, हीरे तराश कर
दिल में सजायेंगे ये रंग यूं ही उमरभर
मुश्किल से जिंदगी के रंग हाथ आए हैं
दोहराए जायेंगे ना ये लम्हात अब कभी
सपनों में भी ना छूटेगा ये साथ अब कभी
मिलती है जिंदगी जब आप मुस्कुराये हैं
ये दिल कुछ एसे आप के सजदे में झुक गया
नज़रे उठाईं आपने, तो वक्त रुक गया
ठहरे हुए पलों में जमाने बिताये हैं
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Thodi Si Bewafaii (1980) | 0 Comments
आज बिछड़े हैं ...
---------------------------------------------------------Film - Thodi Si Bewafaii (1980)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Bhupinder
Music Director : Khayyam
---------------------------------------------------------
आज बिछड़े हैं, कल का डर भी नहीं
जिंदगी इतनी मुख्तसर भी नहीं
जख्म दिखते नहीं अभी लेकिन
ठंडे होंगे तो दर्द निकलेगा
एश उतरेगा वक्त का जब भी
चेहरा अन्दर से जर्द निकलेगा
कहनेवालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते हैं
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के
लोग तो बस सवाल करते हैं
कल जो आयेगा जाने क्या होगा
बीत जाए जो कल नहीं आते
वक्त की शाख तोड़ने वालों
टूटी शाखों पे फल नहीं आते
कच्ची मिट्टी हैं, दिल भी इंसान भी
देखने ही में सख्त लगता हैं
आंसू पोछे तो आँसुओं के निशाँ
खुश्क होने में वक्त लगता हैं
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Thodi Si Bewafaii (1980) | 0 Comments
तुम आ गए हो ...
---------------------------------------------------------
Film - Aandhi (1975)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
[Male:] [तुम आ गए हो, नूर आ गया है] - २
नही तो चरागों से लौ जा रही थी
[Female:] जीने की तुम से, वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह जिंदगी जा रही थी
[Male:] तुम आ गए हो, नूर आ गया है
[कहा से चले, कहा के लिए
ये ख़बर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा, जहाँ जा मिला
वहीं तुम मिलोगे] - २
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी
तुम आ गए हो, नूर आ गया है
[Female:] नही तो चरागों से लौ जा रही थी
[दिन डूबा नहीं ,रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफर
ख़्वाबों के दिए, आँखों में लिए
वहीं आ रहे थे] - २
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो, नूर आ गया है
नही तो चरागों से लौ जा रही थी
[Male:] जीने की तुम से, वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह जिंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो,
[Female:] नूर आ गया है
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Aandhi (1975) | 0 Comments
तेरे बिना जिंदगी से कोई ...
---------------------------------------------------------
Film - Aandhi (1975)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
[Female:] तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं
[काश एसा हो, तेरे कदमों से, चुन के मंजिल चले
और कहीं, दूर कहीं] - २
तुम गर साथ हो, मंजिलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
[जी में आता है, तेरे दामन में, सर छुपा के हम
रोते रहे, रोते रहे] - २
तेरे भी आखों में, आसूओं की नमी तो नहीं
[Male:] तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं
[तुम जो कह दो तो, आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो] - 2
रात की बात है और जिंदगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Aandhi (1975) | 2 Comments
इस मोड़ से जाते हैं ...
---------------------------------------------------------
Film - Aandhi (1975)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
[Female:] इस मोड़ से जाते हैं
[इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे] - २
[Male:] पत्थर की हवेली को
शीशे के घरोंदो में
तिनको के नशेमन तक
इस मोड़ से जाते है
[Female:] इस मोड़ से जाते हैं
[आँधी की तरह उड़कर
एक राह गुजरती है] - २
शरमाती हुयी कोई
कदमो से उतरती है
इन रेशमी राहों में
इक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुचती है
इस मोड़ से जाती है
इस मोड़ से जाते हैं
[Male:] [एक दूर से आती है
पास आके पलटती है] - २
एक राह अकेली सी
रुकती है ना चलती है
[Female:] ये सोच के बैठी हूँ
एक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुचती है
इस मोड़ से जाती है
इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे
[Male:] पत्थर की हवेली को
शीशे के घरोंदो में
तिनको के नशेमन तक
इस मोड़ से जाते है
[Female:] इस मोड़ से जाते हैं
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Aandhi (1975) | 0 Comments
तुम से ही ...
---------------------------------------------------------Film - Jab We Met (2007)
Lyrics - Irshad Kamil
Singer(s) - Mohit Chauhan
Music Director : Pritam
---------------------------------------------------------
न है यह पाना
न खोना ही है
तेरा न होना, जाने
क्यूँ होना ही है
तुम से ही दिन होता है
सुरमई शाम आती है
तुम से ही, तुम से ही
हर घड़ी साँस आती है
जिंदगी कहलाती है
तुम से ही तुम से ही
न है यह पाना
न खोना ही है
तेरा न होना, जाने
क्यूँ होना ही है
आँखों में आँखे तेरी
बाँहों में बाँहों तेरी
मेरा न मुझ में कुछ रहा
हुआ क्या
बातों में बातें तेरी
रातें सौगाते तेरी
क्यों तेरा सब यह हो गया
हुआ क्या
मैं कहीं भी जाता हूँ
तुम से ही मिल जाता हूँ
तुम से ही, तुम से ही
शोर में खामोशी है
थोडी सी बेहोशी है
तुम से ही, तुम से ही
आधा सा वादा कभी
आधे से ज़्यादा कभी
जी चाहे करलू इस तरह
वफ़ा का
छोड़े न छूटे कभी
तोड़े न टूटे कभी
जो धागा तुम से जुड़ गया
वफ़ा का
मैं तेरा सरमाया हूँ
जो भी मैं बन पाया हूँ
तुम से ही, तुम से ही
रास्ते मिल जाते है
मंजिले मिल जाती है
तुम से ही, तुम से ही
न है यह पाना
न खोना ही है
तेरा न होना, जाने
क्यूँ होना हे है
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Jab We Met (2007) | 0 Comments
आओगे जब तुम साजना ...
---------------------------------------------------------Film - Jab We Met (2007)
Lyrics - Irshad Kamil
Singer(s) - Ustad Rashid Khan
Music Director : Pritam
---------------------------------------------------------
आओगे जब तुम साजना
आओगे जब तुम साजना
अंगना फूल खिलेगे
बरसेगा सावन, बरसेगा सावन
झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम साजना
अंगना फूल खिलेगे
नैना तेरे कजरारे
नैनो पे हम दिल हारे है
अनजाने ही तेरे नैनों ने
वादे किए कई सारे है
साँसों की लय मध्धम चले
तोसे कहे, बरसेगा सावन
बरसेगा सावन झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम साजना
अंगना फूल खिलेगे
[सरगम]
चंदा को ताकूँ रातों में
है ज़िन्दगी तेरे हाथों में
पलकों पे झिल मिल तारे हैं
आना भरी बरसतो में
सपनो का जहाँ
होगा खिला खिला
बरसेगा सावन, बरसेगा सावन
झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे
[सरगम]
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Jab We Met (2007) | 1 Comments
फिर देखिये ...
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Caralisa Monteiro
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
आंखों में जिस के कोई तो ख्वाब है
खुश है वही जो थोड़ा बेताब है
जिंदगी में कोई आरजू कीजिये
फिर देखिये ...
होटों पे जिस के कोई तो गीत है
वो हारे भी तो उस की ही जीत है
दिल में जो गीत है गुन गुना लीजिये
फिर देखिये ...
यादों में जिस के किसी का नाम है
सपनो की जैसे उस की हर शाम है
कोई तो हो जिसे अपना दिल दीजिये
फिर देखिये ...
ख्वाब बुनिए ज़रा गीत सुनिए ज़रा
फूल चुनिए ज़रा
फिर देखिये ...
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
Sindbad the Sailor
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Farhan Akhtar, Raman Mahadevan
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
Sindbad The Sailor एक जहाज़ में जब चला
मेरे यार सुनलो सुनलो
ढूँढ रहा था एक नई दुनिया का पता
मेरे यार सुनलो सुनलो
वोह अंजानी राहों में था ओ ओ ,
वोह लहरों की बाहों में था ओ ओ
सब ने कहा था इन समन्दरों में जाना नहीं
मेरे यार सुनलो सुनलो
ख़्वाबों के पीछे जाके कुछ भी है पाना नहीं
मेरे यार सुनलो सुनलो
वोह अपनी ही धुन में रहा ओ ओ ,
वोह सुनता दिल का कहा ओ ओ
[उस के थे जो सपने वही उस के थे अपने,
ऐसा था Sindbad The Sailor (Sailor)]-२
उस का जहाज़ गिरा तूफानों में,
मेरे यार सुनलो सुनलो
फिर भी न आई कमी उसके अरमानो में
मेरे यार सुनलो सुनलो
वोह दीवाना ऐसा ही था ओ ओ
वोह सपनो का हमराही था ओ ओ
[उस के थे जो सपने वही उस के थे अपने,
ऐसा था Sindbad The Sailor (Sailor)]-२
वोह कुछ पाने की चाह में ओ ओ ,
वोह बढ़ता रहा राहों में ओ ओ
गहरा समुन्दर था ऊंची ऊंची लहरें
मेरे यार सुनलो सुनलो
कश्तियाँ जिनपे कि मुश्किल से ठहरे
मेरे यार सुनलो सुनलो
वोह साहिल तक आ ही गया ओ ओ ,
वोह मंजिल को पा ही गया ओ ओ
[उस के थे जो सपने वही उस के थे अपने,
ऐसा था Sindbad The Sailor (Sailor)]-२
तुम हो तो गाता है दिल , तुम नहीं तो गीत कहाँ,
तुम हो तो है सब हासिल, तुम नहीं तो क्या है यहाँ
तुम हो तो है सपनो के जैसा हसीं एक समां
जो तुम हो तो यह लगता है के मिल गई हर खुशी
जो तुम न हो यह लगता है के हर खुशी में है कमी
तुमको है माँगती यह जिंदगी ...
[Humming]
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
तुम हो तो ...
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Farhan Akhtar
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
तुम हो तो गाता है दिल,
तुम नहीं तो गीत कहाँ,
तुम हो तो है सब हासिल,
तुम नहीं तो क्या है यहाँ
तुम हो तो है सपनो के जैसा हसीं एक समां
जो तुम हो तो यह लगता है के मिल गई हर खुशी
जो तुम न हो यह लगता है के हर खुशी में है कमी
तुमको है माँगती यह जिंदगी ...
[Humming]
तुम हो तो राहें भी हैं,
तुम नहीं तो रस्ते कहाँ
तुम हो तो यहाँ सब ही हैं,
तुम नहीं तो कौन यहाँ
तुम हो तो है हर एक पल मेहरबान यह जहाँ
जो तुम हो तो हवा में भी मोहब्बतों का रंग है
जो तुम न हो तो फिर कोई न जोश न उमंग है
तुम मिले तो मिली यह जिंदगी
[Humming]
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
ज़हरीले ज़हरीले ...
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Suraj Jaggan
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
One Two Three Four ...
घास में हैं तिनके जितने
रेगते हैं साँप उतने
क्या बताऊँ है यह कितने
साँप ही साँप है यहाँ वहां
जग में साँप बसते हैं
सबको साँप डसते हैं
बैठे कुंडली मार के
साँप फन्कारे
सौंप है फन्कारते
ज़हरीले ज़हरीले
काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें
दांत है नुकीले
दुनिया साँपों का बन है
चेहरा सब का जैसे फन है
बैठे कुंडली मार के
साँप फन्कारे
साँप है फन्कारते
ज़हरीले ज़हरीले
काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें
दांत है नुकीले
जग में साँप बसते है
सबको साँप डसते है
बैठे कुंडली मार के,
साँप फन्कारे
सौंप है फन्कारते
[ज़हरीले ज़हरीले, काले नीले पीले
पत्थर की है आँखें, दांत है नुकीले]-२
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
यह तुम्हारी मेरी बातें ...
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Dominique Cerejo
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
यह तुम्हारी मेरी बातें, हमेशा युहीं चलती रहे
यह हमारी मुलाकातें, हमेशा युहीं चलती रहे
बीते युहीं अपने सारे दिन रात
बातों से निकलती रहे नई बात
फिर वही बातें लेके गीत कोई हम लिखे
जो दिल को हाँ सब के दिल को छु ले
बातें सुरों में युहीं पिघलती रहें
बातें गीतों में युहीं ढलती रहें
गीतों में हाँ हमको खुशियों से हम सजा दे
जो सुने कहे वो हम से गाओ न
यह तुम्हारी मेरी बातें, हमेशा युहीं चलती रहे
यह हमारी मुलाकातें, हमेशा युहीं चलती रहे
बीते युहीं अपने सारे दिन रात
बातों से निकलती रहे नई बात
फिर वही बातें लेके गीत कोई हम लिखे
जो दिल को हाँ सब के दिल को छु ले
बातें सुरों में युहीं पिघलती रहें
बातें गीतों में युहीं ढलती रहें
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
Rock On!!
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Farhan Akhtar
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
[दिल क्या कहता है मेरा
क्या मैं बताऊँ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ]-२
दिल करता है tv tower पे
मैं चढ़ जाऊं
चिल्ला चिल्ला के मैं ये
सबसे कह दूँ
rock on!!
है ये वक्त का इशारा
rock on!!
हर लम्हा पुकारा
rock on!!
युहीं देखता है क्या तू
rock on!!
ज़िन्दगी मिलेगी न दुबारा
दिल करता है सड़कों पर
ज़ोर से गाऊँ
सब अपने अपने घर की खिड़की खोलें
फिर मैं ऐसे जोशीले गीत सुनाऊँ
मेरे गीतों को सुनके सब ये बोलें
rock on!!
है ये वक्त का इशारा
rock on!!
हर लम्हा पुकारा
rock on!!
युहीं देखता है क्या तू
rock on!!
ज़िन्दगी मिलेगी न दुबारा
जैसे जीने को दिल चाहे
जी वैसे तू
मेरी तो है बस ये राये कि
अपने जितने भी अरमान हैं
पूरे कर ले तू
[rock on!!
है ये वक्त का इशारा
rock on!!
हर लम्हा पुकारा
rock on!!
युहीं देखता है क्या तू
rock on!!
ज़िन्दगी मिलेगी न दुबारा]-२
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
पिछले सात दिनों में ...
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Farhan Akhtar
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
मेरी laundry का एक bill
इक आधी पढी novel
ता रा ता ता ता ….ता रा ता ता ता…
एक लड़की का फ़ोन नम्बर
मेरे काम का एक पेपर
ता रा ता ता ता ….ता रा ता ता ता…
मेरे, ताश से heart का king
मेरा, इक चांदी का ring
पिछले सात दिनों में मैंने खोया
कभी ख़ुद पे हंसा मैं,
और
कभी ख़ुद पे रोया
[ता रा ता ता ता ….ता रा ता ता ता…]-२
present मिली एक घड़ी
प्यारी थी मुझे बड़ी
ता रा ता ता ता ….ता रा ता ता ता…
मेरी जेब का एक packet
मेरी denim की jacket
ता रा ता ता ता ….ता रा ता ता ता…
दो one-day match के passes
मेरे नए sunglasses
पिछले सात दिनों में मैंने खोया
कभी ख़ुद पे हंसा मैं,
और
कभी ख़ुद पे रोया
कैसे, भूलूं, सातवा जो दिन आया
किसी ने, तुमसे, इक party में मिलवाया
कैसा, पल था, जिस पल मैंने तुमको पहली बार देखा था
हम जो मिले पहली बार
मैंने जाना क्या है प्यार
मैंने होश भी खोया दिल भी खोया
कभी ख़ुद पे हंसा मैं,
और
कभी ख़ुद पे रोया
[ता रा ता ता ता ….ता रा ता ता ता…]-२
मैंने पिछले सात दिनों में
ये सब है, खोया
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
सोचा है...
---------------------------------------------------------Film - Rock On!! (2008)
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Farhan Akhtar
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
आसमाँ है नीला क्यूँ
पानी गीला गीला क्यूँ
गोल क्यूँ है ज़मीं
सिल्क में है नरमी क्यूँ
आग में है गर्मी क्यूँ
दो और दो पाँच क्यूँ नही
पेड़ हो गए कम क्यूँ
तीन हैं ये मौसम क्यूँ
चाँद दो क्यूँ नही
दुनिया में है ज़ंग क्यूँ
बहता लाल रंग क्यूँ
सरहदें हैं क्यूँ हर कहीं
सोचा है... ये तुमने क्या कभी
सोचा है... की हैं ये क्या सभी
सोचा है...सोचा नही तो सोचो अभी
बहती क्यूँ है हर नदी
होती क्या है रौशनी
बर्फ गिरती है क्यूँ
दोस्त क्यूँ हैं रूठते
तारे क्यूँ हैं टूटते
बादलों में बिजली है क्यूँ
सोचा है... ये तुमने क्या कभी
सोचा है... की हैं ये क्या सभी
सोचा है...सोचा नही तो सोचो अभी
सन्नाटा सुनायी नहीं देता
और हवाएं दिखाई नही देती
सचा है क्या कभी
होता है ये क्यूँ ...?
आसमा है नीला क्यूँ
पानी गीला गीला क्यूँ
गोल क्यों है ज़मी
सिल्क में है नरमी क्यूँ
आग में है गर्मी क्यूँ
दो और दो पाँच क्यूँ नही
पेड़ हो गए कम क्यूँ
तीन हैं ये मौसम क्यूँ
चाँद दो क्यूँ नही
दुनिया में है ज़ंग क्यूँ
बहता लाल रंग क्यूँ
सरहदें हैं क्यूँ हर कहीं
सोचा है... ये तुमने क्या कभी
सोचा है... की हैं ये क्या सभी
सोचा है... सोचा नही तो सोचो अभी
सोचा है... ये तुमने क्या कभी
सोचा है... की हैं ये क्या सभी
सोचा है... सोचा नही तो सोचो अभी
Saturday, February 28, 2009 | Labels: Rock On (2008) | 0 Comments
कहीं तो होगी वो ...
---------------------------------------------------------Film - Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
Lyrics - Abbas Tyrewala
Singer(s) - Rashid Ali, Vasundhara Das
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
[Male:] कहीं तो, कहीं तो, होगी वो,
दुनिया जहाँ तू मेरे साथ है
जहाँ मैं, जहाँ तू,
और जहाँ, बस तेरे मेरे जज़्बात है,
होगी जहाँ सुबह तेरी,
पलकों की, किरणों में,
लोरी जहाँ चाँद की,
सुने तेरी बाहों में
[जाने ना कहाँ वो दुनिया है,
जाने ना वो है भी या नही,
जहाँ मेरी ज़िन्दगी मुझसे,
इतनी खफ़ा नही] - २
[Female:] साँसें खो गई है किसकी आहों में,
मैं खो गई हूँ जाने किसकी बाहों में,
मंजिलों से राहें ढूँढती चली,
खो गई है मंजिल कहीं राहों में..
[Male:] कहीं तो, कहीं तो, है नशा,
तेरी मेरी हर मुलाक़ात में,
होटों से, होटों को,
चुमते, ओ रहते है हम हर बात पे,
कहती है फ़िज़ा जहाँ,
तेरी ज़मीं आसमान
जहाँ है तू, मेरी हसी,
मेरी खुशी, मेरी जान
[जाने ना कहाँ वो दुनिया है,
जाने ना वो है भी या नही,
जहाँ मेरी ज़िन्दगी मुझसे,
इतनी खफा नही] - ३
Friday, February 27, 2009 | Labels: Jaane Tu Ya Jaane Na (2008) | 2 Comments
तू बोले मैं बोलूँ ...
---------------------------------------------------------Film - Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
Lyrics - Abbas Tyrewala
Singer(s) - A.R. Rahman
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
तू बोले ग्लास आधा खाली,
मैं बोलूँ आधा भरा
मैं बोलूँ कितना सारा,
तू बोले ज़रा ज़रा
मैं बोलूँ दिन है तो,
तू बोले रात नहीं
बात तो वही है न,
बस वही बात नहीं
बात तो है बस यही है,
मेरी बात है बस
[जाने तू जाने तू या जाने न
माने तू माने तू या माने न] - २
तू सोचे यह जिंदगी है यह न बदलेगी कभी
मैं सोचूँ सब बदलता है, तू न बदलेगी कभी
मैं सोचूँ तू ही तू, मेरा कोई और नहीं
तू सोचे मैं हूँ तेरा, बस तेरा कोई और नहीं
कोई और हो या न हो, तू है मैं हूँ बस
[जाने तू जाने तू या जाने न
माने तू माने तू या माने न] - २
Friday, February 27, 2009 | Labels: Jaane Tu Ya Jaane Na (2008) | 0 Comments
नज़रें मिलाना, नज़रें चुराना ...
---------------------------------------------------------Film - Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
Lyrics - Abbas Tyrewala
Singer(s) - Swetha Bhargave, Naresh Iyer, Satish Chakravarthye, Tanvi, Darshana, Benny Dayal, Anupama Deshpande
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
दिल कभी गन्दा, कभी है नेक बन्दा,
दिल का भरोसा कैसे कोई करे
दिल कभी ठंडा, कभी है atom bomb सा,
यह धमाका कैसे कोई सहे
[दिल की यही खता है, दिल को नही पता है]-२
के दिल चाहता है क्या
[नज़रें मिलाना, नज़रें चुराना,
कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना]-२
नियत तो दिल की हमेशा ही सही थी,
दिल का इरादा भी समझो नेक था,
फितरत आवारा तो क्या करे बेचारा,
उसका हो जाए दिल जिसको देखता
[दिन में तो दिल सताए, रातों में दिल जगाये] - २
अरे चाहता है क्या
[नज़रें मिलाना, नज़रें चुराना,
कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना]- २
आँखों में कोई है बसा, जाने क्यों लगे यह दिल खाली,
जान लो क्यों यह दिल बजा रहा एक हाथ से ताली,
होठों से जाने क्या कहा, फिर भी दिल की बातें है दिल में,
यह रहा तेरा हमसफ़र, किसको ढूँढे दिल की महफिल में,
जान है फासी, कैसे ना हसी, आए हाल दिल पे
[नज़रें मिलाना, नज़रें चुराना,
कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना] - २
Friday, February 27, 2009 | Labels: Jaane Tu Ya Jaane Na (2008) | 0 Comments
जाने तू मेरा क्या है ...
---------------------------------------------------------Film - Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
Lyrics - Abbas Tyrewala
Singer(s) - Runa Rizvi
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
जाने कैसी कशिश है, जाने कैसी खलिश है
क्यूँ यह साँसे थमी है, आंखों में क्यूँ नमी है
है दोस्ती हमको यकीन था, दोस्ती और कुछ भी नहीं था
है कैसा यह दर्द नया सा क्यूँ दिल लगता टूटा टूटा सा
जाना दिल जाना कैसे मैंने न जाना
यह प्यार यही है, यह जाने तू या जाने न
जाना दिल जाना कैसे तूने न जाना
यह प्यार ही है, हाँ जाने तू या जाने न
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
ऊ ऊ ... होती थी तुझसे सुबह हर दिन की
तेरी दोपहर से शाम की धुन थी
होती थी रातें तेरी बातों में थोये
तेरे ख्यालों में ये जागे और सोये
तू जो नहीं तो क्या रहा
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
जाने कैसी कशिश है, जाने कैसी खलिश है
क्यूँ यह साँसे थमी है, आंखों में क्यूँ नमी है
जाना दिल जाना कैसे मैंने न जाना
के प्यार यही है, यह जाने तू या जाने न
जाना दिल जाना कैसे तूने न जाना
ये प्यार ही है, हाँ जाने तू या जाने न
Friday, February 27, 2009 | Labels: Jaane Tu Ya Jaane Na (2008) | 0 Comments
Pappu can't dance saala ...
---------------------------------------------------------Film - Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
Lyrics - Abbas Tyrewala
Singer(s) - Blaze, Mohd. Aslam, Tanvi, Anupama Deshpande, Benny Dayal, Darshana, Satish Subramanium
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
This is the future man ...
[तिरकित दाना तिरकित दाना,
गी गी दाना, lets dance]-२
[है muscular, है popular]-३
Spectacular he is a bachelor, he’s a bachelor, he’s a bachelor
पप्पू की गाड़ी तेज़ है
पप्पू कुडियों में craze है,
पप्पू की आँखें light blue,
पप्पू दीखता अँगरेज़ है,
अँगरेज़ है
Rado की घड़ी हाथों में
Perfume Gucci वाला
[But पप्पू can’t dance साला, होए होए होए होए]-२
हाँ पप्पू नाच नही सकता
[Wanna may I see you when you dance in the hall
And wanna may I see you when you dance. Say...]-2
[तिरकित दाना तिरकित दाना,
गी गी दाना, lets dance
पप्पू cant dance साला] - २
[तिरकित दाना, दाना ना] - ४
पैदा पप्पू हुआ तो किस्मतें चमकी,
और उसके मुह में थी चाँदी की चमची,
hey yeah yeah पप्पू के पास है पैसा,
hey yeah yeah हाथों के मैल के जैसा,
hey yeah yeah पप्पू यारों का यार है,
hey yeah yeah पप्पू दिलदार है, star है
[But पप्पू can’t dance साला, होए होए होए होए]-२
हाँ पप्पू नाच नही सकता
तिरकित दाना, दाना ना,
तिरकित दाना, दाना ना,
तिरकित दाना, ना ना ना ना
तिरकित दाना, ना ना ना
पापा कहते है बड़ा नाम करेगा,
मेरा पप्पू तो ऐसा काम करेगा,
hey yeah yeah पप्पू के पास है PA,
hey yeah yeah करता है France में holiday,
hey yeah yeah पप्पू guitar बजाता है,
hey yeah yeah जहाँ जाता है छा जाता है..
But पप्पू cant dance साला
[तिरकित दाना तिरकित दाना,
गी गी दाना, lets dance..
होए होए होए होए) - 6
Friday, February 27, 2009 | Labels: Jaane Tu Ya Jaane Na (2008) | 0 Comments
कभी कभी अदिति ...
---------------------------------------------------------Film - Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
Lyrics - Abbas Tyrewala
Singer(s) - Rashid Ali
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी में युहीं कोई अपना लगता है,
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है,
ऐसे में कोई कैसे अपने आसुओं को बहने से रोके?
और कैसे कोई सोच दे everything's gonna be ok?
कभी कभी तो लगे ज़िन्दगी में रही ना खुशी और ना मज़ा,
कभी कभी तो लगे हर दिन मुश्किल और हर पल एक सज़ा,
ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराये, कैसे हस दे खुश होके?
और कैसे कोई सोच दे everything gonna be ok?
सोच ज़रा जानेजा तुझको हम कितना चाहते हैं,
रोते हैं हम भी अगर तेरी आंखों में आँसू आते हैं,
गाना तो आता नही है मगर फिर भी हम गाते हैं,
की अदिति मान कभी, कभी सारे जहाँ में अँधेरा होता है,
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी में युहीं कोई अपना लगता है,
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है,
हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, तू ज़रा,
नही तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
तू खुश है तो लगे कि जहाँ में छाई है खुशी,
सूरज निकले बादलों से, और बाटें ज़िन्दगी,
सुन तो ज़रा मदहोश हवा तुझसे कहने लगी,
की अदिति वो जो बिछड़ते हैं एक ना एक दिन फिर मिल जाते,
अदिति, जाने तू या जाने ना फूल फिर खिल जाते है
कभी कभी अदिति ज़िन्दगी में युहीं कोई अपना लगता है,
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है,
हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, तू ज़रा,
नही तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, तू ज़रा,
नहीं तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, तू ज़रा,
नहीं तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, तू ज़रा,
नही तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, तू ज़रा,
नही तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
Friday, February 27, 2009 | Labels: Jaane Tu Ya Jaane Na (2008) | 0 Comments
गैंदा फूल ...
---------------------------------------------------------
Film - Delhi-6 (2009)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - Rekha Bharadwaj, Shraddha Pandit, Sujata Majumdar
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
हे हे हे
[होयें होए होए]-८
सैयां छेड़ देवे
ननन्द चुटकी लेवे
ससुरा गैंदा फूल
सास गारी देवे
देवर समझा लेवे
ससुरा गैंदा फूल
छोड़ा बाबुल का अंगना
भावे डेरा पिया का
सास गारी देवे
देवर जी समझा लेवे
ससुरा गैंदा फूल
सैयां है व्यापारी
चले है परदेस
सूरतिया निहारूं
जियरा भारी होए
ससुरा गैंदा फूल
सास गारी देवे
देवर जी समझा लेवे
ससुरा गैंदा फूल
सैयां छेड़ देवे
ननन्द चुटकी लेवे
ससुरा गैंदा फूल
छोड़ा बाबुल का अंगना
भावे डेरा पिया का हो
बुशर्ट पहिने
खायिके बीड़ा पान
पूरे रायपुर से अलग है
सैयां जी की शान
ससुरा गैंदा फूल
सैयां छेड़ देवे
ननन्द चुटकी लेवे
ससुरा गैंदा फूल
सास गारी देवे
देवर जी समझा लेवे
ससुरा गैंदा फूल
छोडा बाबुल का अंगना
भावे डेरा पिया का हो
[होयें होए होए]-८
[Humming]
[होयें होए होए]-८
Friday, February 27, 2009 | Labels: Delhi-6 (2009) | 0 Comments
दिल गिरा कहीं पर ...
---------------------------------------------------------
Film - Delhi-6 (2009)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - Ash King, Tanmayee
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
दिल मेरा…आ आ ...
दिल मेरा दिल मेरा…
[Male:] [दिल गिरा कहीं पर दफतन]-२,
जाने मगर यह नयन,
तेरी खामोश जुल्फों की गहराइयां है जहाँ,
दिल मेरा उलझा हुआ है वहीँ खो गया,
तू मगर है बेखबर, है बेखबर,
दिल गिरा कहीं पर दफतन,
[Female:] क्यों गूंज रही है धड़कन,
[Male:] जाने मगर यह नयन..
सीपियों के होंठ से,
मोती छलक रहे हैं,
गज़लों की सोहबत में,
गीत भी बहक रही है,
समुंदर लहरों की लहरों की,
चादर ओढ़ के सो रहा है,
पर मैं जागूँ, एक खुमारी,
एक नशा सा, एक नशा सा हो रहा है,
तू मगर है बेखबर, है बेखबर
दिल गिरा कहीं पर दफतन,
[Female:] क्यों गूंज रही है धड़कन,
[Male:] जाने मगर यह नयन,
[Female:] खुशबु में लिपटे मौसम,
[Male:] तेरी खामोश जुल्फों की गहराइयां है जहाँ,
दिल मेरा उलझा हुआ है वहीँ खो गया,
तू मगर है बेखबर, है बेखबर,
दिल गिरा कहीं पर दफतन
Friday, February 27, 2009 | Labels: Delhi-6 (2009) | 1 Comments
गुजारिश ...
---------------------------------------------------------
Film - Ghajini (2008)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - Javed Ali, Sonu Nigam
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तू आ गई मन को रास रास,
अब तो…
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तू आ गई मन को रास रास,
अब तो तू आ जा पास पास,
है गुज़ारिश..
है हाल तो दिल का तंग तंग,
तू रंग जा मेरे रंग रंग,
बस चलना मेरे संग संग,
है गुज़ारिश..
कहदे तू हाँ तो ज़िन्दगी,
चैनों से छूट के हसेगी,
मोती होंगे मोती राहों में..
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तू आ गई मन को रास रास,
अब तो तू आ जा पास पास,
है गुजारिश..
शीशे के ख्वाब लेके,
रातों में चल रहा हूँ,
टकरा ना जाऊँ कहीं,
आशा की लौ है रोशन,
फिर भी तूफ़ान का डर है,
लौ बुझ ना जाए कहीं,
बस एक हाँ की गुजारिश,
फिर होगी खुशियों की बारिश,
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तू आ गई मन को रास रास,
अब तो तू आ जा पास पास,
है गुजारिश..
चंदा है आसमान है,
और बादल भी घने हैं,
यह चंदा छुप जाए ना,
तन्हाई डस रही है,
और धड़कन बढ़ रही है,
एक पल भी चैन आए ना,
कैसी अजब दास्ताँ है,
बेचैनियाँ बस यहाँ है..
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तू आ गई मन को रास रास,
अब तो तू आ जा पास पास,
है गुजारिश..
है हाल तो दिल का तंग तंग,
तू रंग जा मेरे रंग रंग,
बस चलना मेरे संग संग,
है गुजारिश..
कहदे तू हाँ तो ज़िन्दगी,
chainon से छूट के हस्सेगी,
मोती होंगे मोती राहों में..
तू मेरी अधूरी प्यास प्यास
Friday, February 27, 2009 | Labels: Ghajini (2008) | 0 Comments
कैसे मुझे तुम मिल गई ...
---------------------------------------------------------
Film - Ghajini (2008)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - Benny Dayal, Shreya Ghoshal
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
Male: कैसे मुझे तुम मिल गई,
किस्मत पे आए ना यकीं,
उतर आई झील में जैसे चाँद उतरता है कभी,
हौले हौले धीरे से,
गुनगुनी धूप की तरह से तरन्नुम में तुम,
छू के मुझे गुज़री हो यूँ,
देखूं तुम्हें या मैं सुनूँ,
तुम हो सुकून, तुम हो जुनून,
क्यों पहले ना आई तुम?
कैसे मुझे तू मिल गई, हो हो ...
किस्मत पे आए ना यकीं, हो हो ..
में तो यह सोचता था के आज कल,
ऊपर वाले को फुर्सत नहीं,
फिर भी तुम्हें बना के वो,
मेरी नज़र में चढ़ गया,
रुतबे में वो और बढ़ गया
[Female:] बदले रास्ते झरने और नदी,
बदली दीप की टिमटिम,
छेड़े जिंदगी धुन कोई नयी,
बदली बरखा की रिमझिम,
बदलेंगी ऋतुएँ अदा,
पर मैं रहूंगी सदा,
उसी तरह तेरी बाँहों में बाहें डालके,
हर लम्हा, हर पल..
[Male:] जिंदगी सितार हो गई,
रिमझिम मल्हार हो गई,
मुझे आता नहीं किस्मत पे अपनी यकीं,
कैसे मुझको मिली तुम
Friday, February 27, 2009 | Labels: Ghajini (2008) | 0 Comments
सावरिया ...
---------------------------------------------------------
Film - Saawariya (2007)
Lyrics - Sameer
Singer(s) - Shail Hada
Music Director : Monty Sharma
---------------------------------------------------------
सावरिया हा हा हा आ, सावरिया हा हा हा आ
सावरिया हो ओ ओ सावरिया
डोली में बिठाके, सितारों से सजाके, जमाने से चुराके ले जायेगा
सावरिया हा हा हा आ, सावरिया हा हा हा आ
सावरिया हो ओ ओ सावरिया
डोली में बिठाके, सितारों से सजाके, जमाने से चुराके
ले जायेगा एक रोज तेरा उडाके जिया
सावरिया हा हा हा आ, सावरिया हा हा हा आ
सावरिया हो ओ ओ सावरिया
पलकों के शामियाने में, ख़्वाबों के हर ठिकाने में
तेरी ही परछाईयाँ है, तू तो हर लम्हा यादों में है
तेरी खामोश पहली नज़र का दीवाना बना
सावरिया ओ हो हो, सावरिया ये हे हे, सावरिया आ हा हा ..हो सावरिया
डोली में बिठाके, सितारों से सजाके, जमाने से चुराके ले जायेगा
सावरिया ...
[i waana be your date tonight
you gonaa be my princess tonight]-2
[सावरिया ... in background]
Friday, February 27, 2009 | Labels: Saawariya (2007) | 0 Comments
जब से तेरे नैना ...
---------------------------------------------------------
Film - Saawariya (2007)
Lyrics - Sameer
Singer(s) - Shaan
Music Director : Monty Sharma
---------------------------------------------------------
लागे रे लागे रे लागे लागे रे नयनवा लागे रे लागे रे - २
[जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे - २
तबसे दीवाना हुआ, सबसे बेगाना हुआ
रब भी दीवाना लागे रे - २ हो ओ ओ ओ....]- २
जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे
दीवाना यह तो दीवाना लागे रे - २
हो ओ ओ जबसे मिला है तेरा इशारा तबसे जगी हैं बेचैनिया - २
जबसे हुयी सरगोशिया तबसे बढ़ी है मदहोशियाँ
जबसे जुड़े यारा तेरे मेरे मन के धागे रे
तबसे दीवाना हुआ, सबसे बेगाना हुआ
रब भी दीवाना लागे रे - २
हो ओ ओ जबसे हुयी है तुझसे शरारत, तबसे गया है चैन ओ करार - २
जबसे तेरा आँचल ढला, तबसे कोई जादू चला
जबसे तुझे पाया यह जिया धक-धक भागे रे
तबसे दीवाना हुवा, सबसे बेगाना हुवा
रब भी दीवाना लागे रे - २ हो ओ ओ ओ....
जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे
Friday, February 27, 2009 | Labels: Saawariya (2007) | 0 Comments
पहली नज़र में ...
---------------------------------------------------------
Film - Race (2008)
Lyrics - Sameer
Singer(s) - Atif
Music Director : Pritam
---------------------------------------------------------
पहली नज़र में
कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा है
मेरा जिया
जाने क्या होगा
क्या होगा क्या पता
इस पल को मिलके
आ जी ले ज़रा
मैं हूँ यहाँ
तू है यहाँ
मेरी बाँहों में आ
आ भी जा
[ओ जाने-जाँ
दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ
भूल जा]-२
[Baby I love you]-3
Baby I love you so
Baby I love you
O I love you
I love you
I love you so
Baby I love you
[हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धडकनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे राहतें
तुझसे चाहतें ]-२
तू जो मिली एक दिन मुझे
मैं कहीं हो गया लापता
[ओ जाने-जाँ
दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ
भूल जा]-२
[कर दिया दीवाना
दर्द-ए-ख़ास ने
चैन छीना
इश्क के एहसास ने
बेखयाली दी है
तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है
कुछ तो ज़रूर है ]-२
यह दूरियाँ
जीने न दे
हाल मेरा तुझे न पता
[ओ जाने-जाँ
दोनों जहाँ
मेरी बाँहों में आ
भूल जा]-२
[Baby I love you]-3
Baby I love you so
Baby I love you
O I love you
Baby I love you
I love you
Friday, February 27, 2009 | Labels: Race (2008) | 2 Comments
रहना तू ...
---------------------------------------------------------
Film - Delhi-6 (2009)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - A.R. Rahman, Benny Dayal, Tanvi
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
रहना तू
है जैसा तू
थोड़ा सा दर्द तू
थोड़ा सुकून
रहना तू
है जैसा तू
धीमा धीमा झोंका
या फिर जुनून
थोड़ा सा रेशम
तू हमदम
थोड़ा सा खुरदुरा
कभी तो अड़ जा
या लड़ जा
या खुशबु से भरा
तुझे बदलना न चाहूँ
रत्ती भर भी सनम
बिना सजावट मिलावट
न ज्यादा न ही कम
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी बारिश में भीगना है घुल जाना है
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी लपट में जलना राख हो जाना है
तू ज़ख्म दे अगर
मरहम भी आके तू लगाए
ज़ख्म में भी मुझको प्यार आए
दरिया ओ दरिया
डूबने दे मुझे दरिया
डूबने दे मुझे दरिया
रहना तू
है जैसा तू
थोड़ा सा दर्द तू
थोड़ा सुकून
रहना तू
है जैसा तू
धीमा धीमा झोंका
या फिर जुनून
[हाथ थाम चलना हो
तो दोनों के दाएं हाथ संग कैसे]-२
एक दायाँ होगा एक बायाँ होगा
थाम लo हाथ यह थाम लो
चलना है संग थाम लो
रहना तू
है जैसा तू
थोड़ा सा दर्द तू
थोड़ा सुकून
रहना तू
है जैसा तू
धीमा धीमा झोंका
या फिर जुनून
थोड़ा सा रेशम
तू हमदम
थोड़ा सा खुरदुरा
कभी तो अड़ जा
या लड़ जा
या खुशबु से भरा
तुझे बदलना न चाहूँ
रत्ती भर भी सनम
बिना सजावट मिलावट
न ज्यादा न ही कम
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी बारिश में भीगना है घुल जाना है
तुझे चाहूँ जैसा है तू
मुझे तेरी लपट में जलना राख हो जाना है
Friday, February 27, 2009 | Labels: Delhi-6 (2009) | 0 Comments
ए जिंदगी, गले लगा ले ...
---------------------------------------------------------
Film - Sadma (1983)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Suresh Wadkar
Music Director : Illaya Raja
---------------------------------------------------------
ए जिंदगी, गले लगा ले-२
हम ने भी, तेरे हर एक गम को
गले से लगाया है, हैं ना..
ए जिंदगी, गले लगा ले
[हम ने बहाने से, छुप के जमाने से
पलकों के पर्दे में, घर भर लिया]-२
[तेरा सहारा मिल गया हैं जिंदगी]-२
[छोटा सा साया था, आँखों में आया था
हम ने दो बूंदों से, मन भर लिया]-२
हम को किनारा मिल गया हैं जिंदगी
ला ला लला ला ला लला ला ला ला
हम को किनारा मिल गया हैं जिंदगी
Thursday, February 26, 2009 | Labels: Sadma (1983) | 0 Comments
तेरे बिना जिया जाए ना ...
---------------------------------------------------------
Film - Ghar (1978)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
तेरे बिना जिया जाए ना-२
बिन तेरे, तेरे बिन साजना
साँस में साँस आए ना
[जब भी ख्यालों में तू आए
मेरे बदन से खुशबू आए]-२
महके बदन में रहा ना जाए, रहा जाए ना
[रेशमी राते रोज ना होंगी
ये सौगाते रोज ना होंगी]-२
जिंदगी तुझ बिन रास ना आए, रास आए ना
Thursday, February 26, 2009 | Labels: Ghar (1978) | 0 Comments
फ़िर वही रात है ...
---------------------------------------------------------
Film - Ghar (1978)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
फ़िर वही रात है, फ़िर वही रात हैं ख्वाब की
रात भर ख्वाब में देखा करेंगे तुम्हे
मासूम सी नींद में, जब कोई सपना चले
हम को बुला लेना तुम पलकों के पर्दे तले
ये रात है ख्वाब की, ख्वाब की रात है
काँच के ख्वाब है, आखों में चुभ जायेंगे
पलकों में लेना इन्हे, आखों में रुक जायेंगे
ये रात है ख्वाब की, ख्वाब की रात है
Thursday, February 26, 2009 | Labels: Ghar (1978) | 0 Comments
आप की आखों में ...
---------------------------------------------------------
Film - Ghar (1978)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
आप की आखों में कुछ, महके हुए से राज हैं
आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज हैं
[किशोर:] लब हिले तो, मोगरे के फूल खिलते हैं कई
आप की आखों में क्या, साहिल भी मिलते हैं कही
आप की खामोशियाँ भी आप की आवाज हैं
[लता:] आप की बातों में फ़िर, कोई शरारत तो नही
बेवजह तारीफ़ करना, आप की आदत तो नही
आप की बदमाशियों के ये नए अंदाज हैं
Thursday, February 26, 2009 | Labels: Ghar (1978) | 0 Comments
आज कल पाँव ...
---------------------------------------------------------
Film - Ghar (1978)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman
---------------------------------------------------------
आज कल पाँव जमीन पर नहीं पड़ते मेरे
बोलो देखा हैं कभी, तुमने मुझे उड़ते हुए
जब भी थामा हैं तेरा हाथ तो देखा है
लोग कहते हैं की, बस हाथ की रेखा है
हम ने देखा है यूँ तकदीरों को जुड़ते हुए
नींद सी रहती है, हलका सा नशा रहता है
रात दिन आखों में, एक चेहरा बसा रहता है
पर लगी आखों को देखा है कभी उड़ते हुए
जाने क्या होता है, हर बात पे कुछ होता है
दिन में कुछ होता है, और रात में कुछ होता है
थाम लेना जो कभी देखो हमे उड़ते हुए
Thursday, February 26, 2009 | Labels: Ghar (1978) | 2 Comments
मसकल्ली ...
---------------------------------------------------------
Film - Delhi-6 (2009)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - Mohit Chauhan
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
ए मसकल्ली मसकल्ली, उड़ मटकल्ली मटक्कल्ली
ए मसकल्ली मसकल्ली, उड़ मटकल्ली मटक्कल्ली
ए मसकल्ली मासा मसकल्ली, उड़ मटकल्ली मटक्कल्ली
मसकल्ली मसकल्ली, उड़ मटकल्ली मटक्कल्ली
ज़रा पंख झटक, गयी धुल अटक और लचक मचक के दूर भटक
उड़ डगर डगर कसबे कूचे नुक्कड़ बस्ती में येई येई
अतरी से मुड, अदा से उड़.. कर ले पूरी दिल की तमन्ना,
हवा से जुड़, अदा से उड़, फुर्र फुर्र फुर्र तू है हीरा पन्ना रे..
मसकल्ली मसकल्ली, उड़ मटकल्ली मटक्कल्ली
मसकल्ली मसकल्ली, मटकल्ली मटक्कल्ली
घर तेरा सलोनी, बादल की कालोनी,
दिखला दे ठेंगा इन सबको, जो उड़ना न जाने
(उडियो, न डरियो कर मन मानी मनमानी मनमानी
बडियो, न मुडियो कर नादानी)-२
कद तान ले, मुस्कान ले.
कह संनानानानानना.. हवा..
बस ठान ले, तू जान ले
कह संसंनानानानानना.. हवा..
ए मासा कल्ली मासा कल्ली, उड़ मटकल्ली मटक्कल्ली
ए मसकल्ली मासा मासा मसकल्ली,
मसकल्ली मासा कली..
उड़ मटक मटक मटक..
तुझे क्या गम,
तेरा रिश्ता गगन कि बांसुरी से है,
पवन की गुफ्तगू से है,
सूरज की रौशनी से है,
(उडियो, न डरियो कर मन मानी मनमानी मनमानी
बडियो, न मुडियो कर नादानी)-२
कद तान ले, मुस्कान ले.
कह संनानानानानना.. हवा..
बस ठान ले, तू जान ले.
कह संसंनानानानानना.. हवा..
मसकल्ली मासा कली..
उड़ मटक मटक मटक कली..
मसकली मासा मासा कली
मटक मटक मटक
Wednesday, February 25, 2009 | Labels: Delhi-6 (2009) | 0 Comments
राही रे ...
-------------------------------------------------------------------
Film - Luck By Chance
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Shankar Mahadevan
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
जाग उठे हैं रास्ते
ओ राही तेरे वास्ते
तेरी ज़िन्दगी, तुझसे हर घड़ी
और हर कदम, है यह पूछती
राही देख रहा है तू क्या
हर हर दिशा, है रास्ता
बोल तेरा है कौन सा रस्ता
राही रे ओ राही रे
किसी को नही है पता
राही रे ओ राही रे
कहाँ जा रहा है बता
इक रास्ता काँटों का है
इक रस्ता फूल का
तुझपे है कौन से
तू रास्ते को चुने
इक रास्ता है सोच का
इक रस्ता भूल का
तुझपे है तेरा दिल
अब क्या कहे क्या सुने
होगा तेरा ही यह फ़ैसला
है सोचना या भूलना
बोल तेरा है कौन सा रस्ता
राही रे ओ राही रे
किसी को नही है पता
ओ राही रे ओ राही रे
कहाँ जा रहा है बता
आसानियाँ मिल सकती हैं तुझको ज़माने से
पर ज़रा यह बता जीना है क्या यूँ तुझे
आज़ादियाँ तू पायेगा ख़ुद को ही पाने से
फिर बता कोई डर महसूस हो क्यूँ तुझे
होगा तेरा ही यह फ़ैसला
आसानियाँ …
आज़ादियाँ …
बोल तेरा है कौन सा रस्ता
राही रे ओ राही रे
किसी को नही है पता
राही रे ओ राही रे
कहाँ जा रहा है बता
राही रे ओ राही रे
किसी को नही है पता
राही रे ओ राही रे
कहाँ जा रहा है बता
Wednesday, February 25, 2009 | Labels: Luck By Chance (2009) | 0 Comments
सपनो से भरे नैना ...
-------------------------------------------------------------------
Film - Luck By Chance
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Shankar Mahadevan
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
बगिया बगिया बालक भागे
तितली फिर भी हाथ न लागे
इस पगले को कौन बताये
ढूँढ रहा जो तू जग में
कोई जो पाये तो
मन में ही पाये
सपनो से भरे नैना
तो नींद है चाइना
सपनो से भरे नैना
तो नींद है चैना
ऐसी डगर कोई अगर
जो अपनाए
हर राह के
वो अंत पे रस्ता ही पाये
धूप का रस्ता जो
पैर जलाये
मोड़ तो आए
छाओं न आए
राही जो चलता है
चलता ही जाए
कोई नही है जो कहीं उसे समझाए
सपनो से भरे नैना
तो नींद है चैना
सपनो से भरे नैना
तो नींद है चैना
नैना रे - ५
[सरगम]
दूर से ही सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है यह कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर यह जो देखे वो नैन अलग है
चैन तो अपना सुख है पराये
सपनो से भरे नैना
तो नींद है चैना
सपनो से भरे नैना
तो नींद है चैना
सपनो से भरे नैना
नैना नैना नैना रे
सपनो से भरे नैना
नैना नैना नैना रे
Wednesday, February 25, 2009 | Labels: Luck By Chance (2009) | 0 Comments
यह आज क्या हो गया ...
-------------------------------------------------------------------
Film - Luck By Chance
Lyrics - Javed Akhtar
Singer(s) - Sunidhi Chauhan
Music Director : Shankar, Ehsaan, Loy
---------------------------------------------------------
सूरज मेरी खिड़की से जो है झाकता,
किरणों को जैसे मिल गया है रास्ता
हस्ती हुई आ गई ओ ओ ओ,
कमरें में जितनी नींद थी सब उड़ गई
उम्मीद जाते जाते वापस मुड गई,
लौट आई है फिर यहीं ओ ओ ओ
जाने यह सब क्या है,
जो भी है नया सा है
पैरो तले दिल खो गया,
यह आज क्या हो गया
दिन युहीं बदलने को है,
जिंदगी सवरने को है
जाने क्यों यह मुझको है लगा
लचकी है जो दिल की डाली,
कलियाँ अब है खिलने वाली,
हाले हौले पास आके धीमे से गायें हवाएं
जाने यह सब क्या है
जो भी है नया सा है,
पैरों तले दिल खो गया,
यह आज क्या हो गया
सच बारी बारी हो रहे सब ख्वाब है
पंछी उडाने भरने को बेताब है
आंखों में है आसमान ओ ओ ओ
रेशम के जैसे नरमी है हर बात में
उजले है दिन और चाँदनी है रात में
हर लम्हा है मेहरबान ओ ओ ओ
जाने यह सब क्या है,
जो भी है नया सा है
पैरों तले दिल खो गया,
यह आज क्या हो गया
Wednesday, February 25, 2009 | Labels: Luck By Chance (2009) | 2 Comments
Disclaimer
- Aandhi (1975)
- Ajab Prem Ki Gajab Kahani (2009)
- Amar Prem (1971)
- Awarapan (2007)
- Baaton Baaton Mein (1979)
- Bhool Bhulaiyaa (2007)
- Black (2005)
- Blackmail (1973)
- Bunty Aur Bubly (2005)
- Chak De India (2007)
- Chalte Chalte (2003)
- Cheeni Kum (2007)
- Chhoti Si Baat (1975)
- Chocolate (2005)
- Das Kahaniyaan (2007)
- Delhi-6 (2009)
- Dev D (2009)
- Devar (1966)
- Dilwale Dulhaniya Le Jayenge (1995)
- Do Aur Do Paanch (1980)
- Fanaa (2006)
- Gambler (1971)
- Ghajini (2008)
- Ghar (1978)
- Gharonda (1977)
- Golmaal (1979)
- Guide (1965)
- Guru (2007)
- Hum Dono (1961)
- Ijaazat (1987)
- Ishqiya (2010)
- Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
- Jab We Met (2007)
- Jodhaa Akbar (2008)
- Kabuliwala (1961)
- Kaminey (2009)
- Kati Patang (1970)
- Khushboo (1979)
- Love Aaj Kal (2009)
- Luck By Chance (2009)
- Madhumati (1958)
- Om Shanti Om (2007)
- Parineeta (2005)
- Rab Ne Bana Di Jodi (2008)
- Race (2008)
- Rajnigandha (1974)
- Rang De Basanti (2006)
- Rock On (2008)
- Saawariya (2007)
- Sadma (1983)
- Safar (1970)
- Singh Is Kinng (2008)
- Striker (2010)
- Tanu Weds Manu (2011)
- Tere Mere Sapne (1971)
- Thodi Si Bewafaii (1980)
-
-
Happy birthday bearded man!8 years ago
-
आया ही नहीं हमको ...13 years ago
Read A Lyrics Diary in Roman(Eng)