अर्ज़ियाँ ...
---------------------------------------------------------
Film - Delhi-6 (2009)
Lyrics - Prasoon Joshi
Singer(s) - Javed Ali, Kailash Kher
Music Director : A.R. Rahman
---------------------------------------------------------
अर्ज़ियाँ सारी मैं,
चेहरे पे लिख के लाया हूँ,
तुम से क्या माँगू मैं,
तुम ख़ुद ही समझ लो ...
मौला
या मौला मौला मौला
मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मौला,
मौला मौला मौला मौला
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला,
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला,
मेरे मौला
तेरे दर पे झुका हूँ, मिटा हूँ बना हूँ,
तेरे दर पे झुका हूँ, मिटा हूँ बना हूँ
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला,
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया,
मस्तियाँ पिए सब को,झूमता नज़र आया
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया,
मस्तियाँ पिए सब को,झूमता नज़र आया
प्यास लेके आया था दरिया वो भर लाया,
नूर की बारिश में भीगता सा तर आया,
नूर की बारिश में ओ हो ओ,
नूर की बारिश में भीगता सा तर आया,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मौला,
मौला मौला मौला मौला,
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला,
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला,
मेरे मौला
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया,
मस्तियाँ पिए सब को,झूमता नज़र आया
जो भी तेरे दर आया, झुकने जो सर आया,
मस्तियाँ पिए सब को,झूमता नज़र आया
हो ओ एक खुशबू आती थी,
हो ओ एक खुशबू आती थी,
मैं भटकता जाता था,
रेशमी सी माया थी,
और मैं तकता जाता था,
जब तेरी गली आया, सच तभी नज़र आया
जब तेरी गली आया, सच तभी नज़र आया
मुझ में ही वो खुशबू थी,
जिससे तूने मिलवाया
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मौला,
मौला मौला मौला मौला,
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला,
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला,
मेरे मौला
आ आ आ आ आ
टूट के बिखरना मुझको ज़रूर आता है
हो ओ ओ
टूट के बिखरना मुझको ज़रूर आता है,
वरना इबादत वाला शहूर आता है,
सजदे में रहने दो, अब कहीं ना जाऊँगा,
सजदे में रहने दो, अब कहीं ना जाऊँगा,
अब जो तुमने ठुकराया तो सँवर ना पाऊँगा,
मौला मौला मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मौला
दरारें दरारें हैं माथे पे मौला,
मरम्मत मुक़द्दर की कर दो मौला,
मेरे मौला
सर उठा के मैंने तो कितनी ख्वाहिशें की थी,
कितने ख्वाब देखे थे, कितनी कोशिशें की थी,
जब तू रूबरू आया, आ आ ...
जब तू रूबरू आया, नज़रें ना मिला पाया,
सर झुका के एक पल में, हो ओ ओ
सर झुका के एक पल में मैंने क्या नही पाया,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मौला,
मौला मौला मौला मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मेरे मौला मेरे मौला
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मौला,
मौला मौला मौला मौला
मेरे मौला मौला
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया,
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया,
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया,
मोरा पिया घर आया, मोरा पिया घर आया
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मेरे मौला,
मौला मौला मौला मौला,
मेरे मौला मौला मौला मौला,
मेरे मौला मौला मौला मौला,
मेरे मौला
Disclaimer
- Aandhi (1975)
- Ajab Prem Ki Gajab Kahani (2009)
- Amar Prem (1971)
- Awarapan (2007)
- Baaton Baaton Mein (1979)
- Bhool Bhulaiyaa (2007)
- Black (2005)
- Blackmail (1973)
- Bunty Aur Bubly (2005)
- Chak De India (2007)
- Chalte Chalte (2003)
- Cheeni Kum (2007)
- Chhoti Si Baat (1975)
- Chocolate (2005)
- Das Kahaniyaan (2007)
- Delhi-6 (2009)
- Dev D (2009)
- Devar (1966)
- Dilwale Dulhaniya Le Jayenge (1995)
- Do Aur Do Paanch (1980)
- Fanaa (2006)
- Gambler (1971)
- Ghajini (2008)
- Ghar (1978)
- Gharonda (1977)
- Golmaal (1979)
- Guide (1965)
- Guru (2007)
- Hum Dono (1961)
- Ijaazat (1987)
- Ishqiya (2010)
- Jaane Tu Ya Jaane Na (2008)
- Jab We Met (2007)
- Jodhaa Akbar (2008)
- Kabuliwala (1961)
- Kaminey (2009)
- Kati Patang (1970)
- Khushboo (1979)
- Love Aaj Kal (2009)
- Luck By Chance (2009)
- Madhumati (1958)
- Om Shanti Om (2007)
- Parineeta (2005)
- Rab Ne Bana Di Jodi (2008)
- Race (2008)
- Rajnigandha (1974)
- Rang De Basanti (2006)
- Rock On (2008)
- Saawariya (2007)
- Sadma (1983)
- Safar (1970)
- Singh Is Kinng (2008)
- Striker (2010)
- Tanu Weds Manu (2011)
- Tere Mere Sapne (1971)
- Thodi Si Bewafaii (1980)
-
-
Happy birthday bearded man!8 years ago
-
आया ही नहीं हमको ...13 years ago
Read A Lyrics Diary in Roman(Eng)
0 comments:
Post a Comment